AAP Haryana List: हरियाणा का विधानसभा का चुनावी रण सज गया है। उम्मीदवारों के ऐलानों की कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में तीसरी सूची भी जारी कर दी है।
बता दें कि मंगलवार देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई है। आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दिन में पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। तीसरी सूची को मिलाकर आम आदमी पार्टी ने कुल 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची में आये सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/nUPZPKhzhT
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 10, 2024
गोरतलब है कि 12 सितंबर उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। वहीं पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
आप की दूसरी लिस्ट
1.सदौरा-रीता बमनिया
2.थानेसर-कृष्ण बजाज
3.इंद्री-हवा सिंह
4.रतिया-मुख्तियार सिंह बाझीगर
5.आदमपुर-एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल
6.बरवाला-प्रोफेसर छतर पाल सिंह
7.बावल-जवाहर लाल
8.फरीदाबाद-प्रवेश मेहता
9.तिगांव-आभास चंदेला
आप की पहली लिस्ट
1.नारायणगढ़-गुरपाल सिंह
2.कलायत-अनुराग धांधा
3.पोंडरी-नरेंद्र शर्मा
4.घरौंडा-जयपाल शर्मा
5.असंध-अमनदीप जूंडला
6.समालखा-बिट्टू पहलवान
7.उचाना कलां-पवन फौजी
8.डबवाली-कुलदीप गद्राणा
9.रानिया-हैप्पी रानिया
10.भिवानी-इंदु शर्मा
11.महम-विकास नेहरा
12.रोहतक-बिजेंद्र हूडा
13.बहादुरगढ़-कुलदीप चिकारा
14.बादली-रणबीर गुलिया
15.बेरी-सोनू अहलावत शेरिया
16.महेन्द्रगढ़-मनीष यादव
17.नारनौल-रविंदर मातरू
18.बादशाहपुर-बीर सिंह सरपंच
19.सोहना-धर्मेंद्र खताना
20.बल्लभगढ़-रविंदर फौजदार
यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन उम्मीदवारों को उतारा मैदान में