होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana: खेलो इंडिया पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा, 4 जून से शुरू होना है आयोजन

Haryana: खेलो इंडिया पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा, 4 जून से शुरू होना है आयोजन

 

हरियाणा में बेशक साई ने लेटर जारी कर खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के आयोजन का शेड्यूल चार जून 2022 से कर दिया है। लेकिन अब फिर से कोविड (Covid 19) के केस बढ़ने लगे हैं। जिसका असर खेल विभाग की तैयारियों पर पड़ सकता है। हालांकि अभी कुछ कह पाना मुश्किल है कि मौजूदा वैरिएंट को लेकर स्थिति आगे क्या रहेगी, लेकिन इन बढ़ते संक्रमित मामलों ने एक बार फिर से खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। ऐसे में अब आगे की क्या स्थिति होगी, इसी पर खेल विभाग के साथ-साथ खिलाड़ियों की नजर भी टिकी हुई हैं।

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा में होना है। पहले इन गेम्स के आयोजन को नवंबर 2021 में शेड्यूल किया गया था। इस दौरान कहा गया था कि जिस तर्ज पर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) हुआ है, उसी तरह यह आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह खेल स्थगित कर दिए गए और इनका आयोजन फरवरी 2022 में शेड्यूल कर दिया गया। फिर ओमिक्रोन (Omicron) के मामले बढ़ने लगे, जिस वजह से फिर खेलों को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान यह माना गया कि अब खेलों का आयोजन मार्च या अप्रैल में हो सकता है, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के चलते फिर आयोजन जून तक के लिए टाल दिया गया।

दूसरी ओर खिलाड़ी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द खेलों का आयोजन हो, क्योंकि वे भी लंबे समय से अपनी तैयारियां में जुटे हुए हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने कई ट्रायल भी दिए, जिनमें सफल रहे प्रतिभागियों को प्रदेश की टीम के लिए शार्ट लिस्ट भी किया गया।

अब खेल विभाग ने जिला के अनुसार प्रदेश की टीम में सिलेक्ट होने वाले सभी खिलाड़ियों का बायोडाटा ऑनलाइन करने की बात कही है। वहीं, दूसरी ओर एक बार फिर से कोरोना अपना कहर बरसाने लगा है। ऐसी स्थिति में फिर से संभावना जताई जा रही है कि कहीं एक बार फिर इन खेलों का आयोजन स्थगित न हो जाए। खेल विभाग की मानें तो, फिलहाल आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है, जबकि आगे जो भी परिस्थितियां आएंगी, उसके अनुसार ही काम होगा।

यह भी पढ़ें- Haryana में कोयले की कमी नहीं, बिजली के कटों पर जल्द लगाई जाएगी रोक - बिजली मंत्री रणजीत चौटाला


संबंधित समाचार