Haryana Pollution: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने कक्षा 12वीं तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए है। मौसम सुधरने तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। संबंधित जिला उपायुक्त (डीसी) वायु की गुणवत्ता के अनुसार स्थानीय स्तर पर फैसला लेंगे।
सोनीपत जिला प्रशासन ने पूरे जिले में सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं करनाल में भी सभी निजी व सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक की छुट्टी करने के आदेश जारी हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा के सभी जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को शारीरिक तौर पर बंद करने के निर्देश शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी हुए हैं। हालांकि यह फैसला लेने की जिम्मेदारी अपने क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए DC को सौंपी गई है।
दिल्ली NCR में बढ़ रहा प्रदूषण
दिल्ली एनसीआर में दिन ब दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, बीते दिन बहादुरगढ़ में 457 एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली में ग्रेप-4 लागू किया गया है। बढ़ती ठंड के चलते आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण स्तर और बढ़ाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ग्रेप- 4 के नियमों के तहत बीएस-4 और इससे नीचे के डीजल से चलने वाले हैवी व्हीकलस की एंट्री राजधानी दिल्ली में बंद कर दी गई है। तमाम तरह के निर्माण कार्य पर भी रोक लगाई गई है। घने कोहरे के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत व गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।
बता दें कि सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर क्षेणी में पाया गया जिसके चलते जिला प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। हालांकि छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। इससे पहले प्रशासन द्वारा पांचवी कक्षा तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब खराब वायु गुणवत्ता के चलते 12वीं कक्षा तक की छुट्टियों के आदेश दिए गए हैं।