होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana RS Election Result 2022: निर्दलीय प्रत्याशी से हारे अजय माकन, देखते ही देखते ऐसे पलटी बाजी

Haryana RS Election Result 2022: निर्दलीय प्रत्याशी से हारे अजय माकन, देखते ही देखते ऐसे पलटी बाजी

 

चार राज्यों में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के नतीजे (Rajya Sabha Election Result 2022) आ चुके हैं। इसमें बीजेपी (BJP) को काफी हद तक फायदा हुआ है। हरियाणा (Haryana) में मुकाबला सबसे रोचक रहा। यहां कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) को निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने हरा दिया। कांग्रेस को यहां एक भी सीट हाथ नहीं मिली। एक सीट पर बीजेपी के कृष्णलाल पंवार (Krishan lal Panwar)  ने जीत दर्ज की तो दूसरी सीट बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने अपने नाम कर ली।

नजदीक का रहा मुकाबला
अजय माकन और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि अजय मानक इस सीट पर आसानी से अपनी जीत दर्ज कर लेंगे। जैसे जैसे वोटों की गिनती शुरू हुई मुकाबला काफी रोमांचक होता गया। कांग्रेस नेताओं ने तो अजय माकन को बधाई तक देनी तक शुरू कर दी। हरियाणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बाकायदा सत्यमेव जयते लिखकर ट्वीट भी वायरल हो रहे थे। पार्टी विधायक भारत भूषणा बत्रा (Bharat Bhushan Batra) ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें बधाई भी दी थी।

ऐसे पलटी बाजी
बता दें कि हरियाणा चुनाव में विधायक का एक वोट करीब 100 के बराबर माना गया। जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस का एक वोट रद्द कर दिया गया। इस चुनाव में एक-एक वोट काफी अहम था। इसके बाद सिर्फ 88 वोट बचे यानी 8800/31=2934। किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए इतने ही वोट चाहिए थे। बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार को इनमें से 66 वोट मिले। बचे वोट निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिकेय शर्मा को दे दिए गए थे। जब नतीजे आए तो कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2900 वोट ही आए और कार्तिकेय शर्मा की झोली में कुल 2966 वोट गिरे।    

यह भी पढ़ें- Haryana RS Election 2022: वोटिंग हुई पूरी, सबसे आखिर में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने किया मतदान


संबंधित समाचार