Haryana News: हरियाणा में भी केंद्र सरकार की योजना के तहत पौने तीन लाख के करीब घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। करनाल से सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विभागीय अधिकारियों को इस योजना पर काम करने के निर्देश दे दिए है। सबसे पहले यह मीटर सरकारी कर्मचारियों के घरों पर लगाएं जाएंगे। इसके बाद आम बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर यह मीटर लगाएं जाएंगे।
केंद्र सरकार देश भर में बिजली वितरण व्यवस्था में कर रही है। इसके लिए सरकार ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) शुरू की है। इसी के तहत प्रदेश में भी प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
केंद्रयी मंत्री मनोहर लाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में इसे सभी सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के घरों में लगाया जाएगा, फिर आम लोग इस सुविधा का लाभ उठाएंगे।
मोबाइल की तरह ही बिजली मीटर होगा रिचार्ज
स्मार्ट मीटर की खासियत है कि इसे आप मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कर सकेंगे। वहीं इसका बैलेंस खत्म होने पर आपको इसे दुबारा रिचार्ज करना होगा नहीं तो आपके घर की बिजली बंद हो जाएगी। जिस तरह हम मोबाइल में वैल्यू पैक लेते हैं उसी तरह बिजली मीटर में जितनी यूनिट चाहिए उतना रिचार्ज कर सकेंगे। यूनिट पूरी होने से पहले 2 से 3 अलर्ट मोबाइल पर आएंगे।
हरियाणा में मौजूदा समय में 70.46 लाख के करीब बिजली उपभोक्ता है। इसमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 32 लाख 84 हजार और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 37 लाख 62 हजार बिजली उपभोक्ता हैं।