होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा: यात्रियों के लिए राहत, अब रोडवेज बसों में मिलेगा ठंडा पानी, निदेशालय ने जीएम को दिए आदेश

हरियाणा: यात्रियों के लिए राहत, अब रोडवेज बसों में मिलेगा ठंडा पानी, निदेशालय ने जीएम को दिए आदेश

 

हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच राज्य के परिवहन विभाग ने यात्रियों के लिए रोडवेज की सभी बसों में ठंडे पानी की व्यवस्था करने का बड़ा फैसला लिया है। परिवहन निदेशालय ने प्रदेश के सभी डिपो महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर यात्रियों के लिए बसों में पीने के लिए ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के इस फैसलें से यात्रियों को अब सफर के दौरान प्यास लगने पर पानी के लिए इधर उधर भटकने या फिर महंगा पानी खरीदकर अपनी प्यास नहीं बुझानी पड़ेगी। 

बता दें कि गर्मी के मौसम में अक्सर सफर करते समय प्यास लगने पर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को अधिक परेशानी करनी पड़ती है। लॉंग रूट पर यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। हांलाकि चालक परिचालक यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए कई बार नदी किनारे या अन्य स्थानों पर लगे हैंडपंप इत्यादि देखने पर बसों को रोक लेते हैं, ताकि यात्री अपनी प्यास बुझा सके, परंतु हर रूट पर ऐसा संभव नहीं हो पाता। 

गर्मी के टूट रहे सारे रिकार्ड 

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। सोमवार को प्रदेश में 18 जिलो में रात को तापमान 31 से 33 डिग्री तक पहुंच गया था तथा 10 से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान एक बार फिर 46 का आंकड़ा पार कर चुका है। 

 


संबंधित समाचार