Haryana News : हरियाणा में मेयर का बढ़ा मानदेय,इतने रुपयों की हुई बढ़ोतरी

Haryana News : हरियाणा में मेयर का बढ़ा मानदेय,इतने रुपयों की हुई बढ़ोतरी

 

Haryana News : हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे प्रदेश के मेयरों में खुशी का माहौल है। सरकार ने बीते दिन पंचकूला में मंगलवार को 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिका-परिषद के प्रधान और 687 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई गई। जिसमे सरकार ने कई अहम फैसले भी लिए। इस  शपथ समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेयरों के मानदेय को बढ़ा दिया है। जिसमे उन्होंने नगर पालिका की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए ई-समाधान ऐप, अर्बन कनेक्ट ऐप और निकायों से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च की। 

निकाय मंत्री ने की मानदेय बढ़ाने की घोषणा 

स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मेयरों के मानदेय बढ़ाने की बात पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा मेयरों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। जिसमे उन्होंने कहा की मेयर का मानदेय 30 हजार रुपये कर दिया है। सीनियर डिप्टी मेयर को अब 25 हजार रुपये साथ ही डिप्टी मेयर को  मानदेय 20 हजार रुपये मिलेंगे और इसी प्रकार परिषद के प्रधान को 18 हजार रुपये, नगर पालिका के प्रधान को 15 हजार रुपये और उप प्रधान को 12 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। साथ ही पार्षदों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गयी है। 

मानदेय बढ़ने से मेयरों में हर्ष 

मानदेय में बढ़ोतरी होने से मेयरों में हर्ष का माहौल है। साथ ही मेयरों ने नगर पालिका की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए ई-समाधान ऐप, अर्बन कनेक्ट ऐप और निकायों से जुड़ी वेबसाइट जैसे सुगम और सुविधापूर्ण व्यवस्थाओं के लिए भी सरकार का आभार जताया उन्होंने कहा की इससे जनता को परेशान नहीं होना पड़ेगा और घर बैठे उन्हें सभी जानकारी और समस्याओं का निदान होगा। 


संबंधित समाचार