होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana Civic Election : 69.9 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, रेवाड़ी में सबसे हुई ज्यादा वोटिंग

Haryana Civic Election : 69.9 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, रेवाड़ी में सबसे हुई ज्यादा वोटिंग

 

Haryana Urban Bodies Election Voting 2022 : हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। 3504 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में आज कैद हो जाएगा। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। यहां जानें पल-पल के अपडेट्स...

06:45 PM, तक 69.9 प्रतिशत मतदान हुआ 
कुछ पोलिंग बूथ पर अब भी लगी हैं मतदाताओं की लाइनें, अभी तक 12 लाख 86 हजार 493 मतदाताओं ने किया मतदान. रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 84.6 प्रतिशत हुआ मतदान.
 

दोपहर चार बजे तक 63.1 फीसदी मतदान
रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 76.2 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी तक 11 लाख 60 हजार 13 मतदाताओं ने वोट किया। 

03:24 PM - सोनीपत में तीन बजे तक 54.1 फीसदी मतदान, कुंडली में 46.9, गन्नौर में 52.4 और गोहाना में 57 फीसदी मतदान हुआ।

02:27 PM- नारायणगढ़ में पड़े 51 फीसदी वोट
अंबाला के नारायणगढ़ में दोपहर दो बजे तक 51 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं नरवाना नगर परिषद में 55.2 प्रतिशत मतदान हुआ। 

01:58 PM- झज्जर में ईवीएम मशीन हुई बंद
झज्जर के वार्ड नंबर 16 में बूथ नंबर 31 पर चेयरमैन के लिए वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन अचानक बंद हो गई। एक घंटे से मतदान रुका हुआ है। 401 मत डालने के बाद मशीन की बीप आवाज अपने आप ही बंद हो गई। मशीन को ठीक किया जा रहा है। 

01:01 PM- फर्जी वोट डालने आई बावल में नाबालिग पकड़ी
बावल नगर पालिका चुनाव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बूथ नंबर 12 में फर्जी वोट डालने आई नाबालिग को पकड़ लिया गया है। किसी दूसरे का आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंची नाबालिग पर अधिकारियों का शक गहराया तो उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। 

12:37 PM- बहादुरगढ़ में दो उम्मीदवार के समर्थकों में बढ़ा विवाद
बहादुरगढ़ राजकीय कॉलेज में बने मतदान केंद्र में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया।

12:35 PM, प्रदेश में 32.3 फीसदी मतदान
निकाय चुनाव में दोपहर 12 बजे तक प्रदेश में 32.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। यमुनानगर में सबसे अधिक 47.3 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी तक 5 लाख 93 हजार 748 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया है।

12:18 PM- हांसी में 12 बजे तक 38, बरवाला में 44 प्रतिशत मतदान
हांसी नगर पालिका में दोपहर 12 बजे तक 38.3 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। बरवाला में 44.9  प्रतिशत मतदान हुआ है। हांसी में 24159 बरवाला में 13162 मतदाताओं ने वोट डाला है। हांसी नगर परिषद चुनाव में 63074 मतदाता सात चेयरपर्सन प्रत्याशियों में से एक तथा 102 प्रत्याशियों में से 27 पार्षदों को चुनने के लिए वोटिंग कर रहे हैं। बरवाला नगर पालिका में 30841 मतदाता 11 प्रत्याशियों में से एक चेयरपर्सन तथा 93 में से 19 पार्षद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।

12:17 PM- सिरसा में निकाय चुनाव के लिए उत्साह
सुबह 11 बजे तक सिरसा के रानियां, डबवाली और ऐलनाबाद औसतन 27 फीसदी मतदान हो चुका है।
 
11:59 AM- चरखी दादरी में 28.8 फीसदी वोटिंग
चरखी दादरी में 11:48 तक 28.8 फीसदी पोलिंग हो चुकी है। झज्जर में 29.8 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
 
11:44 AM- बावल में 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान
रेवाड़ी के बावल में नगर पालिका चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ। पोलिंग बूथ पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। वोटिंग शुरू होने से पहले गर्ल्स स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वार्ड नंबर 3 की ईवीएम मशीन खराब होने से 14 मिनट वोटिंग रुकी रही लेकिन कुछ समय बाद ही मशीन ठीक होने पर मतदान शुरू हो गया।
 
11:33 AM- समालखा में 30 प्रतिशत मतदान
समालखा में अब तक 30 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अंबाला के नारायणगढ़ में 11:30 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

11:30 AM- सोनीपत में 25.3 फीसदी तक हुआ मतदान
मतदान के चार घंटे बाद-
सोनीपत के कुंडली - 25.8
गन्नौर - 25.4
गोहाना - 25.1
सोनीपत - 25.3 फीसदी
यमुनानगर के साढौरा में नगरपालिका चुनाव में 11 बजे तक 37.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
 
11:29 AM- समालखा में भाजपा-जजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े
समालखा के माता सीता पुरी रोड स्थित बूथ पर जेजेपी और बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए। पुलिस ने कराया बीच बचाव।

11:19 AM- तीन बार खराब हुई मशीन
सोहाना में निर्दलीय चेयरपर्सन पद की प्रत्याशी राकेश कुमारी तवर (Rakesh Kumari Tavar) ने वार्ड नंबर 6 बूथ नंबर 12 में तीन बार मशीन खराब होने की शिकायत सामने आई है। उसके काफी देर बाद मशीन को बदला गया। यह बूथ केडीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बना गया था।
 
11:16 AM- सोहना नगर परिषद के लिए सुबह 10 बजे तक हुई 20 फीसदी वोटिंग
गुरुग्राम (Gurugram) के सोहना में नगर परिषद के चुनाव में सुबह 10 बजे तक 20  प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। चुनाव में चेयरमैन पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं जबकि पार्षद पद के लिए 96 प्रत्याशी मुकाबला में डटे हुए हैं। मतदान शाम 6 बजे तक होगा मतदान।

11:07 AM- समालखा में अब तक 4.8 प्रतिशत मतदान
पानीपत में समालखा नगरपालिका में 10 बजे तक 34 मतदान केंद्रों पर 24.8 प्रतिशत वोट पड़े।
 
10:55 AM- प्रदेश में अब तक 21.7 फीसदी हुआ मतदान
अभी तक पूरे प्रदेश में 21.7 फीसदी मतदान हुआ है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस पर बताया कि अभी तक 3 लाख 99 हजार 49 मतदाताओं ने मतदान किया है।

10:48 AM- महेंद्रगढ़ में 10:30 बजे तक 22.6 फीसदी वोटिंग
महेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव में अब तक 23 बूथों पर 22.6 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 21033 मतों में से 4749 वोट पोल हो चुके हैं। 

10:25 AM- झज्जर में 10 बजे तक 21.4 प्रतिशत वोटिंग
झज्जर में 10 बजे तक 21.4 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि हांसी में 21.8 फीसदी मतदान हुआ।  

10:09 AM- गन्नौर में 10 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान
पिछले तीन घंटे में गन्नौर में सबसे ज्यदा मतदान हुआ है। ट
* गन्नौर - 14.7 फीसदी 
* गोहाना - 13.5 फीसदी 
* कुंडली - 11.1 फीसदी 
* अंबाला के नारायणगढ़ - 13.6 फीसदी 

09:59 AM- फतेहाबाद के वार्ड 11 में भिड़े पार्षदों के समर्थक
फतेहाबाद शहर के वार्ड नम्बर 11 स्थित बीडीपीओ ब्लॉक में बनाए गए बूथ पर हंगामा होने की खबर सामने आई है। यहां बूथ पर दो पार्षद प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष में धक्का मुक्की भी की गई। खुद कैंडिडेट और उनके समर्थकों ने एक दूसरे पर बूथ में दखलंदाजी करने के आरोप लगाए। हंगामा देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाला और दोनों पक्षों को बूथ से बाहर निकाल दिया। उम्मीदवार, एजेंट और मतदाताओं को छोड़कर बाकी सभी को वहां से बाहर भेज दिया गया।

09:41 AM- हांसी में 23 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए
हांसी शहर की सरकार बनाने के लिए शहर के कुल 63074 वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें से 33283 पुरुष व 29791 महिला वोटर्स हैं। इसके अलावा शहर में 27 वार्डों के लिए कुल 65 मतदान केंद्र का निर्माण किया गया हैं। जबकि 23 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है तो वहीं 12 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की सूची में शामिल किया गया है। वहीं सबसे ज्यादा वोटर 1214  बूथ नंबर 6 पर है तो सबसे कम वोटर 632 बूथ नंबर 37 पर  है।

09:35 AM- झज्जर में धीमा रहा मतदान
झज्जर निकाय चुनाव में बारिश की वजह से मतदान की गति काफी धीमी चल रही है। वर्कर्स मतदाताओं से मान मनौव्वल कर रहे हैं, लेकिन सभी बूथों पर काफी कम मतदाता पहुंच पा रहे हैं।  

09:24 AM- गन्नौर में अब तक सबसे ज्यादा मतदान
पहले दो घंटे में गन्नौर में सबसे ज्यादा वोट डाले गए हैं। वहीं गन्नौर में 7.4 फीसदी, गोहाना में 5.4 और कुंडली में 4.7 फीसदी मतदान हुआ है।

09:23 AM- नारायणगढ़ में अब तक 8.7 फीसदी वोटिंग
अंबाला के नारायणगढ़ में  9:00 बजे तक कुल 8.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। 18212 वोट में से अभी तक कूल 1592 वोट डाले जा चुके हैं।

08:57 AM- फतेहाबाद के बूथ नंबर एक में ईवीएम खराब होने की शिकायत, एक घंटे से रुका हुआ है मतदान
फतेहाबाद शहर में वार्ड नम्बर एक स्थित बूथ नम्बर एक पर ईवीएम (EVM) खराब होने की शिकायत आ रही है। एक घंटे से इस बूथ पर मतदान प्रक्रिया ठप पड़ी है। अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे लेकिन एक घंटे से ईवीएम की खराबी दुरुस्त नहीं हो पाई। इस बूथ पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई। मगर अधिकारियों के पास ईवीएम ठीक होने तक मतदान नहीं करवा पाने के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं था।

08:55 AM- फतेहाबाद में  60 बूथों पर हो रही वोटिंग
फतेहाबाद में 60 जबकि टोहाना में  49 बूथों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों पर सुबह काफी अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहर के मुख्य रास्तों पर पुलिस बल को  तैनात किया गया है। फतेहाबाद में 58 हजार 800 जबकि टोहाना शहर के 47 हजार 173 वोटर्स चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। इस बार चेयरमैन पद का चुनाव सीधा होने के चलते मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

08:07 AM- नगर परिषदों में 12.60 लाख वोटर्स
18 नगर परिषदों में कुल 12 लाख 60 हजार वोटर्स हैं, इनमें 6 लाख 63 हजार 870 पुरुष व 5 लाख 96 हजार 95 महिला और 35 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं।

07:46 AM- निर्दलीय दे रहे पार्टी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर 
भाजपा-जजपा (BJP-JJP), आप (AAP) और इनेलो (INLD) इन चुनाव को अपने पार्टी चिह्न पर लड़ रही है। कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया हुआ है। भाजपा-जजपा गठबंधन को निर्दलीय उम्मीदवार अध्यक्ष और पार्षद पद पर कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा हैं। कुछ जगह इनेलो और आप के उम्मीदवार भी मजबूत से डटे हुए हैं।  

07:34 AM- रक्षिता ने किया पहला मतदान
कैथल में पहला मतदान रक्षिता द्वारा किया गया। सोनीपत के गन्नौर में बूथ 13 पर भारी भीड़ लगी हुई है।

07:22 AM- 456 वार्ड में हो रहा है मतदान
धनपत सिंह ने बताया कि 18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड शामिल हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुना जा चुका है। बचे 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं। इनमें से 1076 पुरुष और 721 महिलाएं हैं।

07:10 AM- शांतिपूर्ण मतदान की गई अपील
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Dhanpat Singh) ने सभी मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करने की अपील की है। निजी क्षेत्र की कंपनियों में मतदान के दिन 19 जून को वेतन सहित छुट्टी दी गई है। 

07:03 AM- Haryana Local Body Election: 18 नगर परिषद, 28 नगरपालिकाओं में वोटिंग शुरू
हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं के लिए आज मतदान होना है। जिसके नतीजे 22 जून को आएंगे। शनिवार को शराब ठेके बंद रहे। अब 19 जून को मतदान और 22 जून को मतगणना के दिन भी ड्राई डे ही रहेगा। आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब ठेकों पर सील लगा दी हैं। अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Haryana Civic Election : 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में मतदान आज, 22 जून को परिणाम


संबंधित समाचार