Haryana News: हरियाणा में मत्रियों को चंड़ीगढ़ में सरकारी आास अलॉट कर दिए गए हैं। कोठियों में साज सज्जा का काम भी शुरु हो गया है। वहीं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के लिए भी राजधानी चंडीगढ़ में कोठी की व्यवस्था करने के प्रयास चल रहे हैं।
प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष चुने गए हरविंद्र कल्याण को सेक्टर 2 स्थित 48 नंबर की कोठी अलाट की गई है। खास बात यह है कि अक्सर यह कोठी स्पीकर के पास ही रही है। इससे पहले इस कोठी में पूर्व में रहे स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी इसमें ही रहे थे। वहीं जींद से जीतकर आए और डिप्टी स्पीकर बने कृष्ण मिढ़ा को सेक्टर 16 में कोठी नंबर 239 अलाट हुई है।
-मंत्री कृष्ण लाल पंवार को सेक्टर तीन स्थित 32 नंबर कोठी अलाट हुई है।
-मंत्री राव नरबीर सिंह को सेक्टर 5 में 52 नंबर बंगला अलॉट किया गया है।
-मंत्री महीपाल ढांडा को सेक्टर 2 में 49 नंबर कोठी अलॉट हुई है।
-मंत्री विपुल गोयल एक बार फिर से चंडीगढ़ के सेक्टर सात में ही रहेंगे, उन्हें 68 नंबर का सरकारी आवास अलॉट किया गया है।
- मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को सेक्टर सात में 73 नंबर कोठी अलाट हुई है।
- राज्य मंत्री गौरव गौतम को भी इसी सेक्टर में 75 नंबर बंगला अलॉट हुआ है।
- मंत्री श्रुति चौधरी को सेक्टर सात में 72 नंबर कोठी अलाट हुई है।
-आरती सिंह राव को सेक्टर सात में ही 82 नंबर आवास अलॉट किया गया है।
मंत्री अनिल विज ने सरकारी बंग्ला लेने से किया इंकार
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इस बार भी चंडीगढ़ में सरकारी आवास लेने से मना कर दिया है। वह पहले की तरह से अंबाला कैंट निवास से ही चंडीगढ़ आया-जाया करेंगे। उनका कैंप ऑफिस अंबाला में ही रहेगा। बता दें कि अनिल विज ने मनोहर सरकार में पहले और दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहते हुए भी सरकारी कोठी नहीं ली थी।
कहा जा रहा है कि नायब सरकार में भाजपा के सबसे वरिष्ठ मंत्री होने के नाते उन्हें मुख्यमंत्री निवास के साथ वाली सैक्टर-3 की कोठी नंबर 32 मिलनी थी लेकिन यह कोठ विकास एंव पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के नाम अलॉट की गई है। इससे पहले इस कोठी में मनोहर सरकार के कार्यकाल में शिक्षा मंत्री रहे रामबिलास शर्मा के पास थी व उसके बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के पास थी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM के पास 13 मंत्रालय, जानें Anil Vij को कौन सा मिला..?