होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana IAS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 IAS अधिककारियों का किया गया तबादला

Haryana IAS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 IAS अधिककारियों का किया गया तबादला

 

Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 44 आईएएस आधिकारियों का तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। 

हमेशा चर्चित रहने वाले IAS अफसर अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। IAS ऑफिसर सुमिता मिश्रा को राज्य का गृहसचिव नियुक्त (होम सेक्रेटरी) किया गया है। वहीं गृह विभाग मुख्यमंत्री नायब सैनी देख रहे हैं। 

इन IAS अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारियां...

- अनुराग रस्तोगी को वित्तायुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य सचिव के मौजूदा पद के साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और आयुष विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।
- आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का प्रभार सौंपा गया।
- विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया।
- डॉ. सुरेश को हरियाणा भवन, नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
- श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया।
-अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क और विदेश विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर बनाया गया।
-एक श्रीनिवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया गया।
-संजय जून को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का सीईओ बनाया गया।
आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और आबकारी विभाग का आयुक्त बनाया गया।
-अमनीत पी. कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग और अभिलेखागार विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया।


संबंधित समाचार