हरियाणा (Haryana) में इस साल भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा दी जाएगी। इस पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस साल भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा देने का फैसला लिया है ताकि बहनें बिना किसी संकोच के अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें।
परिवहन मंत्री ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने इस आशय के एक प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 11 अगस्त, 2022 यानी रक्षाबंधन के दिन रात 12 बजे बंद हो जाएगी। यह सुविधा महिलाओं को साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Sonipat: मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल से लापता हुए नौवीं कक्षा के दो छात्र, जांच में जुटी पुलिस