हरियाणा के लोगों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। रोडवेज (Roadways) में 1800 नई बसें जल्दी जुड़ने वाली हैं, जिनमें 550 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को शामिल किया जाएगा। हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) ने कहा कि इससे राज्य में यातायात की सुविधा और भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही थी, अब कुल बसें 5,400 हो जाएंगी।
उन्होंने कहा, हरियाणा परिवहन में 550 इलेक्ट्रिक और 250 मिनी बस बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 1000 सामान्य बसें भी जोड़ी जाएंगी। राज्य में नई बसों के चालू हो जाने के बाद ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में यातायात की सुविधा पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी।
परिवहन मंत्री मूलचंद (Moolchand Sharma) शर्मा ने बताया कि किलोमीटर स्कीम के तहत 826 बसें पहले ही सड़कों पर चल रही हैं। इससे पहले जिला शिकायत निवारण समिति (Grievance Redressal Committee) की मासिक बैठक हुईं, जहां मंत्री ने 17 मामलों की सुनवाई की और 15 का मौके पर ही हल निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- BJP के हुए Kuldeep Bishnoi, दिल्ली में थामा पार्टी का दामन