होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana: सरकार ने 44083 लोगों को मकान बनाने के लिए दिए 574 करोड़

Haryana: सरकार ने 44083 लोगों को मकान बनाने के लिए दिए 574 करोड़

 

हरियाणा (Haryana) में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत करीब 44 हजार 83 लोगों को मकान बनाने के लिए 574 करोड़ रुपये जारी किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में करीब एक हजार लोगों को भूखंड अलॉटमेंट (plot allotment) जारी करके कब्जे दिए गए हैं और शेष अलॉटियों को कब्जा देने की प्रक्रिया लगातार जारी है।

जिला विकास नगर प्राधिकरण (District Development Municipal Authority) की मदद से फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत व अन्य जिलों में लंबे समय से रह रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए मकानों का निर्माण किया जाएंगा। योजना के तहत मकान बनाने के लिए करीब ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे।

मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने यह जानकारी राजभवन पहुंचे केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) से बातचीत में दी। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर से करीब एक करोड़ 15 लाख लोगों के आवेदन मिले हैं।

मंत्रालय द्वारा इन सभी लोगों को मकान निर्माण के लिए धनराशि मुहैया करवा दी गई है। इसी के साथ हरियाणा की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो व अन्य परिवहन परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश के सभी शहरों में स्वच्छता से संबंधित कई योजनाएं चलाई गईं, जिसके परिणामस्वरूप आज प्रदेश स्वच्छता के मामले में अग्रणी राज्यों की श्रृंखला में शुमार हो पाया है।

इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा है कि हमने स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत काफी सफलता हासिल की है, लेकिन अभी बहुत काम किया जाना शेष है। हमारी योजना प्रदेश के हर घर तक जाने की है। यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोग स्वच्छता की सुविधाओं से युक्त रहे और स्वच्छ व्यवहारों को सदैव अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाते रहें।

सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य सिर्फ आसपास की सफाई करना ही नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करना, कचरा मुक्त वातावरण का निर्माण करना, शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ वातावरण बनाने का है।

यह भी पढ़ें- बहादुरगढ़: खाली प्लाट में मिला बच्चे का अधजला शव, मुंह व सिर पर ईंट मारकर की गई हत्या


संबंधित समाचार