Haryana Elections 2024: हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में घमासान मचा है। बुधवार को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद 15 से अधिक नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इसबार बीजेपी ने दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी रहीं बबीता फोगाट का भी टिकट काट दिया है।
इसके बाद उन्होंने पहली बार शुक्रवार (6 सिंतबर) को प्रतिक्रिया दी। बबीता फोगाट ने एक्स पर लिखा, ''व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश। यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश! मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं।''
हर जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगी- बबीता फोगाट
उन्होंने कहा, ''पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करूंगी। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र चरखी दादरी की देवतुल्य जनता - जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे अपनी बेटी और बहन की तरह सदैव अपना असीम प्रेम व आशीर्वाद दिया। मैं सदैव आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहूंगी। जय हिंद - जय भारत।''
बता दें कि बबीता फोगाट ने पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था। उन्हें पार्टी ने चरखी दादरी सीट से उम्मीदवार बनाया। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- Haryana Election: कांग्रेस को BJP से मिलेगी तगड़ी टक्कर, चुनाव में उतारे सभी जातियों के उम्मीदवार