Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 90 सीटों पर राज्यभर के मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। कई बड़े नेता आज अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे है और कई नेताओं वोट डाल भी चुके हैं। इसी बीच कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर मतदान देने पहुंचे। जब यहां पर वह घोड़े पर सवार होकर पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और इस दौरान उनके साथ मीडिया भी यहां पर मौजूद थी। वोट देने से पहले वह अपने एक नन्हे फैन के साथ फोटो लिया और उन्होंने सबके साथ लाइन में लग कर अपना वोट दिया।
घोड़े को शुभ माना जाता है - नवीन जिंदल
घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे सांसद ने कि कहा मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। मेरी मां सावित्री जिंदल, जो हिसार से चुनाव लड़ रही हैं, हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। इसलिए हिसार की जनता तय करेगी कि वह किसे प्रतिनिधि के रूप में चाहते हैं।
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal reaches a polling station in Kurukshetra on a horse, to cast his vote for the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/cIIyKHXg0n
— ANI (@ANI) October 5, 2024
बीजेपा को मिल रहा जनता का आशीर्वाद- बीजेपी सांसद
वोट डालने के बाद भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वोट डालने को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। मुझे बहुत खुशी है कि वे आज अपना वोट डाल रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की बहादुर और जागरूक जनता बीजेपा को अपना आशीर्वाद देगी और नायब सिंह सैनी फिर से हरियाणा के सीएम बनेंगे।
यह भी पढ़ें- Haryana Voting: 46 कैंडिडेट के लिए खड़ी हुई मुसीबत, नायब सैनी समेत ये नेता नहीं डाल पाएंगे वोट