Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी छठी और आखिरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने CPI-M के साथ गठबंधन कर सोहना से रोहताश खटाना को उतारा है जबकि भिवानी से ओमप्रकश को टिकट दिया है।
Rohtash Khatana will be the Congress candidate from Sohna.
— Classic Mojito (@classic_mojito) September 12, 2024
This seat was rumoured to go to SP but Congress has given a candidate now. pic.twitter.com/GFZDkouJ1v
90 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
हरियाणा कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें 90 नाम शामिल हैं। पार्टी ने पहली सूची में 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी और तीसरी सूची में 40 उम्मीदवार और चौथी सूची में 5 उम्मीदवार जबकि पांचवीं में दो और छठी में भी 2 उम्मीदवार की घोषणा की है। गौरतलब है कि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर यानी आज है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे।
यह भी पढ़ें- INLD-BSP के गठबंधन ने जारी की एक और लिस्ट, डबवाली से देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला को मिला टिकट