Udham Singh Death Anniversary: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यानी सोमवार को कुरुक्षेत्र दौरे पर हैं। यहां सीएम मनोहर लाल शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। समारोह का आयोजन अनाजमंडी में किया जा रहा है, जहां पिछले एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही थी। समारोह में अन्य समाज के अलावा विशेष तौर पर कंबोज समाज के प्रदेश भर से हजारों लोग पहुंचे।
Live: उधम सिंह शहीदी दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar https://t.co/6ERnNCqryJ
— CMO Haryana (@cmohry) July 31, 2023
ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए हजारों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लंदन जाकर लेने वाले, महान क्रांतिकारी, अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी को उनके शहीदी दिवस पर मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 31, 2023
मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग वंदनीय है, ये देश सदैव उन्हें याद करता… pic.twitter.com/KfK9uhLbg8
वहीं कार्यक्रम से पहले सीएम ने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, उन्होंने उधम सिंह की तस्वीर सांझा करते हुए लिखा कि, जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए हजारों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लंदन जाकर लेने वाले, महान क्रांतिकारी, अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी को उनके शहीदी दिवस पर मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग वंदनीय है, ये देश सदैव उन्हें याद करता रहेगा।