निकाय चुनाव के बीच हरियाणा में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। समालखा नगर पालिका में आम आदमी पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने चुनाव के दिन ही इलेक्शन छोड़कर आजाद प्रत्याशी संजय बेनीवाल को समर्थन कर दिया। भरत सिंह ने कहा कि मैंने इलेक्शन जीत के लिए लड़ा था और अब मैंने देखा कि मैं जीत नहीं रहा आ रहा हूं तो इसीलिए मैंने इलेक्शन छोड़ दिया और आजाद प्रत्याशी संजय बेनीवाल को समर्थन किया। संजय बेनीवाल को कांग्रेस का भी समर्थन है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भरत सिंह छौक्कर को पार्टी से निष्काषित कर दिया। आप की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हाेने के कारण भरत छौक्कर पर यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- 'इस Agnipath को बंद करवा दो अंकल' प्रदर्शन के दौरान अधिकारी के गले लगकर रोते-रोते बोला युवा