73 वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) ने अंबाला (Ambala) में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान मौजूद पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी। पुलिस के अलावा स्काउट, होमगार्ड जवान व एनसीसी विंग ने भी परेड में भाग लिया। गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने करनाल, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल (Banwari Lal) ने हिसार और राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने पंचकूला में झंडा फहराया। इस कार्यक्रम में हिसार के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम (Shahid Bhagat Singh Stadium) में मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा (Ranveer Gangwa) ने तिरंगा फहराया और परेड सलामी ली। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
यह भी पढ़ें- Hisar : डॉ. शिल्पी को मरणोपरांत किया जाएगा सम्मानित, डॉ. रमेश पूनिया का नाम एक बार फिर लिस्ट से गायब