अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को भी अब जेहादियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक को एक लेटर भेजा गया है जिसमें उन्हें धमकी दी गई है। बलदेव नगर पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है। उधर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने विधायक को धमकी मिलने के बाद सभी थाना व चौकी प्रबंधकों को अपने अपने एरिया में अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखने की भी बात कही गई है।
दरअसल बीते रोज विधायक असीम गोयल के मनाली हाउस स्थित रिहायशी भवन पर एक लेटर आया था। यह लेटर जेहादी ग्रुप की ओर से भेजने का दावा किया गया है। इस लेटर में विधायक असीम गोयल को जान से मारने की धमकी दी गई। कहा कि जेहादी अब लामबंद हो रहे हैं। विधायक ने कार्रवाई के लिए यह लेटर एसपी जश्रनदीप सिंह रंधावा को भेज दिया। इसी आधार पर अब कार्रवाई की जा रही है।
पत्रकार को भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े गुरपंत सिंह पन्नू की ओर से 29 अप्रैल को अंबाला समेत प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों पर आतंकी झंडा फहराने की खबर चलाने पर अब एक न्यूज पोर्टल चलाने वाले पत्रकार अमन कपूर को भी धमकी दी गई है। कपूर को धमकी देने वाले ने साफ कहा कि वह अपने पोर्टल से चलाई गई खबर को तुरंत हटाए अन्यथा उसे अंजाम भुगतना होगा। धमकी मिलने की सूचना पलिस को दी गई जिसके बाद धमकी देने का केस दर्ज किया गया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि धमकी किसने दी है। हालांकि कपूर को धमकी देने वाले ने साफ कहा कि वह यूके से बोल रहा है। जल्द ही उसके लोग उसे खबर चलाने का सबक सिखाएंगे।
माहौल खराब नहीं होने देंगे
एसपी एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को जिले का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई ऐसी हरकत करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जरुरी आदेश जारी किए गए हैं। विधायक व पत्रकार को धमकी देने वालों की जानकारी जुटाने की कोशिश हो रही है। जल्द ही पूरी स्थिति क्लीयर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- सिरसा: कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में भावदीन का जवान शहीद, शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा शव