होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने पहली लिस्ट में काटी 8 विधायकों की टिकट, ये रहा कारण!

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने पहली लिस्ट में काटी 8 विधायकों की टिकट, ये रहा कारण!

 

बीजेपी ने सोमवार शाम को अपनी 78 सीटों से अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित की गई इस सूची में फरीदाबाद में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और बादशाहपुर से पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह समेत कुल 8 विधायकों की टिकट काटी गई है और मंत्री कर्ण देव काम्बोज को इंद्री की जगह रादौर से मैदान में उतारा है। सीएम मनोहरलाल और प्रदेश अध्यक्ष बराला समेत 35 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया गया है।

वहीं, चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पिहोवा से पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह, बरोदा से पहलवान योगेश्वर दत्त, दादरी से पहलवान बबीता फौगाट, गोहाना से पहलवान तीर्थ राणा को उतारा है। इस लिस्ट में 9 महिलाओं को टिकट दी है। सीएम मनोहर लाल खट्‌टर मंगलवार को करनाल से नामांकन करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आएंगे।

क्यो कटी टिकट...

उद्योग मंत्री और फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल की कृष्ण पाल गुर्जर से अनबन के कारण टिकट कटने की चर्चा है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री और गुड़गांव के बादशाहपुर से विधायक नरबीर की टिकट उनके धुरविरोधी इंद्रजीत की वजह से कटने की चर्चा है। हालांकि, उन्हें रेवाड़ी से उतारने की भी चर्चा है।

डिप्टी स्पीकर और अटेली विधायक संतोष यादव की टिकट इंद्रजीत की वजह से कटी।

पटौदी से विधायक विमला चौधरी का टिकट परफॉर्मेंस और जीत की कम संभावनाओं के चलते कटा है।

रादौर से विधायक श्याम की टिकट जातीय समीकरणों के चलते काटी गई।

गुहला से कुलवंत राम बाजीगर का क्षेत्र में विरोध था। परफॉर्मेंस और जीत की कम संभावनाओं के चलते कटा है।

सोहना से विधायक तेजपाल तंवर की टिकट भी परफॉर्मेंस और जीत की कम संभावनाओं के चलते कटा है।

मुलाना से विधायक संतोष सारवान की परफॉर्मेंस और जीत की कम संभावनाओं के चलते टिकट कटी।

वहीं इन 12 सीटों गुड़गांव, रेवाड़ी, कोसली, पानीपत शहर, पलवल, फतेहाबाद, आदमपुर, नारायणगढ़, गन्नौर, महम, तोशाम और खरखौदा सीट पर पेंच फंसा है।


संबंधित समाचार