होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana: बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, CM ने सारे कार्यक्रम किए रद्द, बुलाई एमरजेंसी मीटिंग

Haryana: बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, CM ने सारे कार्यक्रम किए रद्द, बुलाई एमरजेंसी मीटिंग

 

CM Manohar Lal Metting: हरियाणा में लगातार 2 दिन से हो रही बारिश के कारण सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सिविल सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में पूरे प्रदेश में बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

मीटिंग में रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट, गृह विभाग, अर्बन लोकल बॉडी और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि मीटिंग के तुरंत बाद सीएम राज्य के सभी 22 जिलों का हाल जानेंगे। वह मीटिंग के बाद सभी जिला उपायुक्तों (DC) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग भी करेंगे। 

"हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार" - सीएम

गौरतलब है कि बीते दिन सीएम मनोहर लाल ने कौशल्या डैम का निरीक्षण किया और कहा कि डैम का गेट खोलकर 4000 क्यूसिक पानी निकाला जा रहा है। अब बारिश रुक गई है, अभी स्थिति बिल्कुल ठीक है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते कौशल्या डैम के पानी का लेवल बढ़ गया है।

इस दौरान पंचकूला के डीसी डॉ प्रियंका सोनी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। 2 दिन से बारिश काफी ज्यादा होने के कारण कौशल्या डैम के पानी का लेवल बढ़ गया था, डैम का गेट खोलकर, 4000 क्यूसिक पानी निकाल दिया गया है।

डैम का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज पर एक लाख क्यूसिक पानी छोड़ जा रहा है, वहां 3 लाख क्यूसेक पानी पर अलर्ट होता है। आगे भी अगर बारिश जारी रहती है या पहाड़ से पानी आता है तो सरकार हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

बारिश के कारण हरियाणा का हाल बेहाल

हरियाणा में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और आज भी मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिछले 9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 764% अधिक है। इससे प्रदेश की 4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। बता दें 4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। ऐसे में प्रदेश के 8 जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 10 जुलाई को छूट्टी की गई है।


संबंधित समाचार