होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana: गन्ने की इस विधि से बुवाई करने पर मिलेगा 8 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान

Haryana: गन्ने की इस विधि से बुवाई करने पर मिलेगा 8 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान

 

सहकारी चीनी मिल कैथल तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिल के गन्ना विभाग द्वारा गांव सिरटा में गन्ने की अगेती व नई किस्म सीओ 15023 की रोपाई करवाई गई।

प्रगतिशील किसान सुभाष चन्द के कृषि फार्म पर आयोजित कार्यक्रम में मिल के गन्ना प्रबंधक डॉ. रामपाल ने मौके पर उपस्थित किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना प्रजनन संस्थान करनाल द्वारा गन्ने की नई उन्नत व अधिक पैदावार देने वाली गन्ना किस्म सीओ15023 विकसित की गई है जो कि गन्ने की अधिक पैदावार देने वाली किस्म हैं तथा यह गन्ने की अन्य किस्मों का एक अच्छा विकल्प है। सीओ 15023 की बीज नर्सरी में सिंगल बड से 4 फुट की दूरी पर बीजाई करने पर 8 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी डॉ. मुकेश व डॉ. सुशील कुमार भी मौजूद रहे।

उन्होनें बताया कि रिंग पिट विधि से गन्ना बीजाई करने पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ किसानों को अनुदान दिया जाएगा व अन्य फसलों फसलों जैसे सरसों, गेहूं, प्याज, लहसून, चना, मसरी इत्यादि के साथ शरद्कालीन गन्ना बीजाई करने पर 3600 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। इस अवसर पर हल्का विकास निरीक्षक सतीश शर्मा, गन्ना सर्वेयर राजबीर शिमला व किसान नरेश कुमार, कृष्ण जयभगवान, रामपाल शर्मा, कर्मबीर सिरटा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Ellenabad By Poll: ऐलनाबाद उपचुनाव महिलाओं के लिए पिंक बूथ, कुल 211 बूथ, जानें कैसी है तैयारी


संबंधित समाचार