Crime News: रोहतक में शादी समारोह के दौरान बीते दिन गैंगवार देखने को मिला है। स्कॉर्पियों सवार बदमाशों मे दो युवकों पर सरेआम 8 से 10 राउंड गोली चलाई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा घायल बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि दोनों युवक एक टेबल पर बेठ खाना खा रहे थे, तभी अचानक काले रंग की गाड़ी पहुंच दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें मंजीत नाम के एक युवक को सिर में गोली लगी और मौके पर ही उसकी जान चली गई वहीं दूसरे युवक मंदीप के पैर में गोली लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल अवस्था में है। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी।
मृतक युवक पहले दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत था, फिलहाल वह फाइनेंस का काम कर रहा था। वह रिश्ते में दूल्हे का भाई लगता था।
गैंगवार का हिमांशु भाऊ से जुड़े तार
यह गैंगवार झज्जर के डिगल गांव से रोहतक के किलोई गांव के भूमि गार्डन में पहुंची बारात में देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गैंगवार में हिमांशु भाऊ गैंग का नाम सामने आया है। अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
उस पर दिल्ली में हत्या, रंगदारी, मारपीट और शस्त्र अधिनियम जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे पकड़ने के हर संभव प्रयास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- Shambhu Border: अंबाला में 9 दिसंबर तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं, प्रशासन ने जारी किए आदेश