होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana: रोहतक में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत ,6 लोगों का इलाज जारी

Haryana: रोहतक में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत ,6 लोगों का इलाज जारी

 

Haryana News:हरियाणा के रोहतक से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 9 सदस्यों की जान पर बात आ बनी। जिनमें से 3 बच्चों की मौत पहले ही हो चुकी जबकि छह लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। परिवार के छह में से दो की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है जिसके चलते डॉक्टर ने इन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना रोहतक के बालंद गांव की है। जहां 15 अगस्त की शाम को दो भाइयों के परिवार ने मिलकर खाना खाया था जिसमें 9  सदस्य थे। 16 अगस्त की सुबह परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होनी शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें पीजीआई और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर तीन बच्चों की मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है फ़िलहाल जिन बच्चियों की मौत हुई है उनका पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद उस खाने की भी जांच की जाएगी जो सारे परिवार ने मिलकर खाया था। पुलिस को आशंका है की खाने में कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है या फिर कोई ऐसा जीव जो जहरीला होता है। वह खाने में गिर गया होगा।  बहरहाल पुलिस इस सारे मामले में जांच कर रही है।  


संबंधित समाचार