प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के धुर आलोचक रहे गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के पूर्व अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे।
बता दें कि हमेशा से हार्दिक पटेल के तेवर बीजेपी के खिलाफ ही रहे हैं। पाटीदार आंदोलन (Patidar Movement) के दौरान उन्होंने गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार (BJP Govt) की मुश्किलें काफी बढ़ा दी थीं और अब उन्हें मोदी-शाह (Modi-Shah) की जोड़ी पसंद आने लगी है।
बीजेपी में कब होंगे शामिल?
हाल ही में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी (Congress) से इस्तीफा दिया था। वह 11 बजे बीजेपी के दफ्तर कमलम (Kamalam) पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता को ग्रहण करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल को सदस्यता दिलाएंगे।
हार्दिक पटेल ने BJP में शामिल होने से पहले क्या कहा?
बीजेपी में हार्दिक पटेल ने शामिल होने से पहले पार्टी में जाने की वजह भी बताई है। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की वजह जनहित और प्रदेशहित बताई है। हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि वह राष्ट्र सेवा के छोटे सिपाही बनेंगे।
हार्दिक पटेल बनेंगे BJP के सिपाही
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में मैं छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।'
यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED का समन, 8 जून को पेश होंगी पार्टी अध्यक्ष