कांग्रेस (Congress) के बागी नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के राज्य प्रमुख की भूमिका संभाल चुके हार्दिक पटेल ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बुधवार यानी आज सुबह 11 बजे हार्दिक पटेल गुजरात स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर कमलम (Kamalam) पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) भी मौजूद रहे। उन्होंने ही हार्दिक पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
BJP के लिए कांग्रेस के खिलाफ रणनीति तैयार करेंगे हार्दिक पटेल
बीजेपी में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं आज एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं। मैं एक छोटे सिपाही के रूप में काम करूंगा। हम हर 10 दिन में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें कांग्रेस से नाखुश सभी विधायकों सहित लोगों को भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी देश का गौरव है।
हार्दिक पटेल ने BJP में शामिल होने से पहले क्या कहा?
बीजेपी में हार्दिक पटेल ने शामिल होने से पहले पार्टी में जाने की वजह भी बताई है। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की वजह जनहित और प्रदेश हित बताई है। हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि वह राष्ट्र सेवा के छोटे सिपाही बनेंगे।
हार्दिक पटेल बनेंगे BJP के सिपाही
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भागीरथ कार्य में मैं छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।'
यह भी पढ़ें- BJP में आज शामिल होंगे हार्दिक पटेल, बोले- छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा