Hardik Pandya Divorce: लंबे समय से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के अलग होने की खबर सामने आ रही थीं। लेकिन अब इन सभी बातों पर पूर्ण विराम लग गया है। हार्दिक-नताशा ने खुद इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया है कि दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। जिसके बाद पांड्या का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। आईपीएल 2024 से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा को जीत के जश्न से दूर देखा गया था। अनंत अंबानी की शादी में भी हार्दिक को अकेले ही देखा गया था। अब दोनों ने ही तलाक की पुष्टि की है।
पांड्या ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
Man got abused, bullied and booed in IPL, went through the toughest times in his marriage, wore smile and fought like a warrior. We love you Hardik Pandya ❤️ pic.twitter.com/kpBwM3pTqu
— Pari (@BluntIndianGal) July 18, 2024
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है..हमने अपनी पूरी कोशिश की इस रिश्ते को बचाने के लिए और अपना सब कुछ लगा दिया, लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े।