हांसी (Hansi) के आदर्श नगर से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है, जहां हमलावरों ने सास और बहू की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका का नाम सुप्रिया और गीता बताया जा रहा है। घटना सुबह पौने 6 बजे की है। इसकी सूचना आस पास के लोगों ने डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सत्यावन ने इसकी सूचना शहर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल को दी। गीता का बेटा बंटी व आसपास के लोग दोनों को लेकर हांसी के सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां से दोनो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हिसार रेफर कर दिया और हिसार में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मुताबिक आदर्श नगर में बंटी यादव के घर पर करीब 4 हमलावर दाखिल हुए। घर में दाखिल होते ही बंटी के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। वकील की पत्नी सुप्रिया और मां गीता यादव की मौत हो गई। घर की रसोई और बैडरूम में चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ है। वकील और बंटी यादव ने कमरे को कुंडा लगाकर अपनी जान बचाई। हमलावार सुबह पैदल ही गली में आए थे और वारदात को अंजाम देने कर बंटी की गाड़ी लेकर फरार हो गए। बंटी की बहन ने पड़ोसियों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाए है।
यह भी पढ़ें- भव्य बिश्नोई ने किया कांग्रेस छोड़ने का एलान, बोले- पार्टी का नेतृत्व सुसाइड मिशन पर