होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी 5 किलो 22 ग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी 5 किलो 22 ग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में भोरंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चाहल सड़क के पास कुल्लू निवासी एक व्यक्ति से करीब 5 किलो 22 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा 2023 में पकड़े गए नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी खेप है।

बता दे कि पुलिस चौकी जाहू ने देर रात नाके पर तलाशी के दौरान आरोपी से चरस बरामद की।  नाके पर तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी पर शक हुआ, जिसके बाद आरोपी की गाड़ी की स्टेपनी के साथ छुपाई चरस पुलिस ने प्राप्त की। 

वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान ग्राम राऊली, भुंतर, जिला कुल्लू  निवाली रतनलाल के तौर हुई है। पुलिस अधिक्षक आकृति शर्मा ने जानकारी दी है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी रतनलाल को अदालत में पेश किया जायेगा। 


संबंधित समाचार