Gurugram Encounter: बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और हरियाणा पुलिस ने साथ मिलकर बिहार के सीतामढ़ी जिले से संबंध रखने वाले कुख्यात अपराधी को मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की पहचान सरोज राय के रुप में हुई है। यह एनकाउंटर गुरुग्राम में किया गया जिसमें एक STF जवान के घायल होने की भी खबर है।
दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
अपराधी सरोज राय पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था, उस पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक कांड में शामिल होने के आरोप था। बिहार और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपराधी को मार गिराया। पुलिस का कहना है कि कुख्यात बदमाश सरोज राय सीतामढ़ी के बतरौली गांव का रहने वाला था। आरोपी के खिलाफ सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2019 में सरोज राय के एक गुर्गे के पास से एके-56 बरामद की गई थी।
JDU विधायक को दी थी धमकी
बता दें कि अपराधी ने हाल ही में इसने जदयू विधायक पंकज मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत विधायक के सचिव ने पुलिस से की थी। इसके बाद STF का गठन कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी
पुलिस ने दी जानकारी
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम, वरुण दहिया ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "बिहार STF ने हमे 28 और 29 नवंबर की मध्यरात्रि को सूचना दी कि सरोज राय नाम का एक गैंगस्टर है, जिस पर कई हत्याएं और जबरन वसूली के आरोप है। बिहार पुलिस ने उसपर 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
एनकाउंटर के दौरान जब हमने अपराधी सरोज राय को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इससे बिहार एसटीएफ के एक जवान के हाथ में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान सरोज राय को कई चोटें आईं और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।"
#WATCH | Haryana: Varun Dahiya, ACP Crime, Gurugram says, " On the intervening night of 28th and 29th November, we received information from Bihar STF that Saroj Rai, a gangster, who has committed several murders and extortion...Bihar Police had also declared a Rs 2 lakh bounty… pic.twitter.com/Gnrxwf4m9U
— ANI (@ANI) November 29, 2024