होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बच्चा पैदा करने पर 8 लाख रुपये देगी सरकार? जानें किस देश को मिला ये ऑफर

बच्चा पैदा करने पर 8 लाख रुपये देगी सरकार? जानें किस देश को मिला ये ऑफर

 

Birth Rate in Russia: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण जनसंख्या और जन्मदर में भारी गिरावट आई है। इससे रूस के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसे संतुलित करने के लिए अब तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट में महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट के गवर्नर ग्लेब निकितिन की घोषणा युद्ध अध्ययन संस्थान ( आईएसडब्ल्यू ) के रूसी आक्रामक अभियान की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है। बताया गया कि महिलाओं से चार बच्चे पैदा करने की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि रूसियों को प्रत्येक बच्चे के जन्म पर दस लाख रूबल (लगभग 10,000 डॉलर, आठ लाख रुपये) मिलेंगे।

ऐसा क्यों करना पड़ा?

रूस की वर्तमान जन्म दर प्रति महिला 1.5 बच्चे है और जनसंख्या को संतुलित रखने के लिए प्रति महिला 2.1 बच्चों की जन्म दर की आवश्यकता है। यूक्रेन के साथ युद्ध में भारी नुकसान के चलते जनसंख्या में गिरावट आई है और सितंबर में रूस की जन्म दर 25 साल के नए निचले स्तर पर पहुंच गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर की तरफ से कहा गया है कि पहले और दूसरे बच्चे के लिए भुगतान संघीय निधि से आएगा, जबकि तीसरे और चौथे बच्चे के लिए भुगतान क्षेत्रीय निधि से आएगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक नियम स्पष्ट नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही रूस ने देश में घटती जन्म दर से निपटने के लिए ” सेक्स मंत्रालय ” खोलने पर विचार किया है और एक कार्यक्रम भी शुरू किया है, जिसके तहत 18 से 23 वर्ष की आयु की छात्राओं को बच्चा पैदा करने पर भुगतान किया जा सकेगा।


संबंधित समाचार