होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

गोरखपुर: बारिश के लिए बुजुर्ग को गोबर से नहलाया, पीड़ित ने थाने में की शिकायत, आरोपियों ने पीटा

गोरखपुर: बारिश के लिए बुजुर्ग को गोबर से नहलाया, पीड़ित ने थाने में की शिकायत, आरोपियों ने पीटा

 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बारिश के लिए गोविंदपुर गांव में एक अखंड पाठ का आयोजन किया गया था, इस दौरान युवाओं द्वारा किया गया टोटका सोमवार रात विवाद की जड़ बन गया। बारिश की चाहत में युवकों ने एक 75 साल के बुजुर्ग पर गोबर-गंदगी का घोल बनाकर उड़ेल दिया। इस पर हंगामा हुआ।

बुजुर्ग ने मंगलवार को इस मामले की तहरीर थाने में दी। इसके बाद जब मंगलवार को देर शाम बुजुर्ग गांव पहुंचा तो नाराज आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  

जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर गांव में बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके आजमाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार रात इंद्र देवता को खुश करने के लिए रामायण पाठ का आयोजन किया गया था। किसी ने युवकों को बताया कि अगर गोबर व गंदगी के घोल से किसी बुजुर्ग को नहला जाए तो बारिश होने की संभावना है।

बस, युवकों ये बात पता ही चली थी कि उन्होंने गोबर का घोल तैयार किया और बुजुर्ग जगदीश पांडेय पर डाल दिया। इस दौरान बुजुर्ग ऊपर से लेकर नीचे तक गोबर से सराबोर हो गए। जगदीश के अनुसार, गंदगी उनकी आंख, नाक व मुंह के अंदर तक चली गई, जिससे उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Etawah:  लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर DCM ने बस को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, तीन घायल


संबंधित समाचार