Uttar Pradesh: गोरखपुर के मोहद्दीपुर इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। सड़क हादसा 3 बाइक के आपस में टकराने से हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा रात करीब 11:45 बजे मोहद्दीपुर नहर रोड पर हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
2 मासूमों समेत 5 लोगों की मौत
हादसे में तीन बाइक के आपस में टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 बच्चे 3 पुरुष की मौके पर ही जान चली गई। हादसे में 3 लोगों गंभीर रुप से घायल भी बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलेते ही जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिक जानाकरी के लिए पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
ऐसे हुआ हादसा
मीडिया रिोपर्टस के मुताबिक सूरज और मोनू मुंडन कार्यक्रम से एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। दूसरी ओर विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। मोहद्दीपुर नहर रोड के पास विक्रांत ने जैसे ही अपनी बाइक मोड़ने की कोशिश की वैसे ही दूसरी तरफ से आ रहे सूरज की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर ऐसी जबर्दस्त थी कि एक तीसरी बाइक सवार युवक भी दोनों बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ गया।
इस भीषण हादसे में विक्रांत और उनकी दो साल की बच्ची लाडो, एक साल की बेटी परी की मौत हो गई। मोनू और सूरज की भी हादसे में जान चली गई। विक्रांत की पत्नी निकिता और उसका बेटा अंगद गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं अन्य बाइक सवार युवक चिन्मयानंद मिश्रा भी जख्मी हो गया है।
प्रदेश में नहीं थम रहे हादासे
गौरतलब है कि बीते दिन प्रदेश में पीलीभीत से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, कार सवार 11 लोगों में से 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में होम गार्ड के भरे जाएंगे 700 पद, सीएम सुक्खू ने 180 दिन के अवकाश समेत किए ये बड़े ऐलान