होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रेल में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, Indian Railway की ये सुविधाएं हुई बहाल

रेल में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, Indian Railway की ये सुविधाएं हुई बहाल

 

रेलवे में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रेल मंत्रालय ने अपने यात्रियों के लिए कई बड़ा फैसले लिए हैं। रेल मंत्रालय ने देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण जो सुविधाएं रेल में सफर करने वालों के लिए बंद की थी उसे अब जल्द शुरू करने का फैसला किया है। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए रेल मंत्रालय में रेल में सफर करने और लोगों कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए थे। 

भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में सफर करने को दौरान यात्रियों को रेल में मिलने वाली सभी सुविधाओं को बंद कर दिया था। अब देश में कोरोना के मामलों से राहत मिल रही है। तो भारतीय रेलवे ने भी अपने यात्रियों के लिए राहत देनी शुरू कर दी है। रेलवे मंत्रालय ने उन्हें अब उनकी वो सारी सुविधाएं बहाल कर दी गई है। बड़ी बात यह कि ये सभी फैसले आज आधी रात से तत्काल से लागू हो जाएंगे।

दरअसल रेल यात्रियों को लेकर रेल मंत्रालय ने ट्रेन में यात्रा के दौरान अब यात्रियों को कंबल और बेडिंग मिलेगी। कोरोना के कारण बंद की गई ये सेवा अब शुरू होने वाली है। रेलवे ने ट्रेनों में एसी कोच में कंबल और लिनन देने की सेवा बहाल की गई है। 

आपको बता दें कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए रेल मंत्रालय ने एसी कोच में कंबल की सुविधाओं को  बंद कर दिया था। ऐसी स्थिति में लोगों को कंबल समेत अन्य सामग्री खुद लानी पड़ती थी लेकिन अब रेलवे मंत्रालय आज रात से यह सुविधा फिर से सुविधा शुरू करने वाली है। 

रेल मंत्रालय ने सबसे पहले स्पेशल ट्रेनों के नाम पर महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुविधा बहाल की। उसके बाद इन ट्रेनों में पेंट्रीकार की सुविधा शुरू की, ताकि लोगों को ट्रेन में बना हुआ खाना आसानी से मुहैया कराया जा सके। यानी चाय-कॉफी से लेकर तमाम तरह के खाने अब रेलगाड़ी में ही बना कर बेचे जा रहे हैं। इससे पहले लोगों को खाने की सुविधा देने के लिए सिर्फ रेडी टू ईट खाना ही मिलता था।

गरीब रथ ट्रेन में इसके लिए मामूली चार्ज देना होता था। एक बेड रोल में दो चादर, एक तकिया, एक कंबल और एक छोटा तौलिया होता था। कोरोना काल में जब ट्रेन की सुविधा फिर से शुरू की गई तो बेड रोल देना बंद कर दिया गया। उस समय रेलवे का कहना था कि बेड रोल से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। जिसके कारण उस सेवा को बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें- पेंशन स्कीम EPS 95 की मांग फिर से शुरू, EPFO बोर्ड की बैठक में होंगे बड़े फैसले


संबंधित समाचार