होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Gold-Silver Price Today:सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में ज्यादा उछाल! जानें आज का लेटेस्ट भाव

Gold-Silver Price Today:सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में ज्यादा उछाल! जानें आज का लेटेस्ट भाव

 

Gold-Silver Price Today:बीते दिनों में सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है, लेकिन चांदी के भाव तो सोने से भी तेज बढ़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले  7-8 दिनों में जहां सोने की कीमत 249 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है वहीं चांदी के दाम 3,248 रुपये बढे हैं, बीते हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बिका और चांदी 73,695 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बिका हैं।

सोने के मुकाबले चांदी के दाम बढ़े 
24 कैरेट सोने 7-8 दिन पहले 58,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बिक रहा था और चांदी 73,695  रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बेचा गया, मतलब चांदी 5 दिन के कारोबार में 3,248 रुपये महंगा हो चुका है, बीते 7-8 दिनों में सोने के मुकाबले यानी चांदी की कीमत 13 गुना तेजी से बढ़ चुकी हैं, डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद comex में सोने के दाम नीचले स्तर पर नजर आ रहे हैं। 

क्यों और बढ़ सकती हैं चांदी की कीमतें
आंकड़ों के अनुसार, मार्केट के जानकार कहते हैं कि सोने की तुलना में चांदी में मजबूत उछाल की उम्मीद है, अगर रेश्यो पर नजर डालें, तो फिलहाल चांदी का रेश्यो 79.31 के आसपास मंडरा रहा है, जो दर्शाता है कि सोना लगभग 1914.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी लगभग 24.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।  

अनुपात में इस बदलाव से पता चलता है कि चांदी का प्रदर्शन सोने से आगे निकल गया है, यह अनुपात 78 के महत्वपूर्ण सपोर्ट प्वाइंट के करीब है, जानकारों का कहना है कि अगर ये सपोर्ट ब्रेक होता है, तो सोलर पैनल, 5G टेक्नोलॉजी में व्हाइट मेटल की बढ़ती इंडस्ट्रियल मांग की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी नजर आ सकती है।

वहीं भारत की राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का भाव ₹54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव ₹59,600 प्रति 10 ग्राम रहा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में  आज 28 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹59,600 प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने का भाव भी आज ₹54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 


संबंधित समाचार