होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Gold Price Today:सोने के भाव में भारी गिरावट; 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ 59,312, जानें चांदी का रेट

Gold Price Today:सोने के भाव में भारी गिरावट; 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ 59,312, जानें चांदी का रेट

 

Gold and Silver Price Today: अगर आप सोने की खरीदी करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे अच्छा समय कोई और नहीं हो सकता, क्योंकि फिलहाल सोने की कीमत उच्चतम स्तर से काफी कम है। मार्केट में सोना 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा चांदी की कीमत 74 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा में दर्ज की जा रही है।

मार्केट में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59312 रुपये प्रति तोला दर्ज किया जा रहा है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 74, 512 रुपये प्रति किलो दर्ज किया जा रहा 
है।

सभी कैरेट गोल्ड की कीमत
देश के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत कम होकर 59,075 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला सोना 54330 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया। मार्केट में 18 कैरेट वाला सोना 44484 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका।

सोना सस्ता होकर 34698 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74512 रुपये की हो गई है। सर्राफा मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, किसी वजह से आपने सोना खरीदने में विलंब किया तो फिर आने वाले दिनों में बढ़ते रेट का सामना करना पड़ सकता है।

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम  54,600  रुपये है। राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 59,550 है।

गाजियाबाद में सोने के भाव
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 55,350
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-60,370

नोएडा में सोने के भाव
55,350 (22 कैरट)
60,370  (24 कैरट)  


संबंधित समाचार