होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Gold Price Today:उठा-पटक के बीच सोने-चांदी के भाव में तेजी, जानें आज का भाव

Gold Price Today:उठा-पटक के बीच सोने-चांदी के भाव में तेजी, जानें आज का भाव

 

Gold Price 20th June:सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से जमकर उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। वहीं आज के दिन सोने और चांदी दोनों के ही कीमत में थोड़ी तेजी देखी गई है। सोना 61739 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के हाई लेवल पर पहुंचकर नीचे आई है।

65,000 रुपये तक जा सकता है सोना
बता दें कि सोना अपने रिकार्ड लेवेल से 2400 रुपये और चांदी करी 5000 रुपये गि‍रकर ट्रेंड कर रही है। सर्राफा बाजार के साथ साथ मंगलवार को मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर भी सोने और सोने-चांदी में तेजी देखी गई। वहीं लगातार उतार-चढ़ाव के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी में और तेजी आने की उम्‍मीद है। द‍िवाली के मौके पर सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जा सकती है।

MCX पर सोने-चांदी के रेट में तेजी
MCX की बात करें तो सोना 160 रुपये चढ़कर 59317 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 74 रुपये की तेजी के साथ 72520 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59157 रुपये और चांदी 72446 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी।

सर्राफा बाजार में भी तेजी
वहीं 24 कैरेट वाले सोने की बात करें इसका भाव 59308 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी 72263 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई। चांदी में आज मामूली ग‍िरावट देखी गई है। इससे पहले मंगलवार को सोना 59227 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 72359 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी।  


संबंधित समाचार