भाजपा नेता व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case) में गोवा पुलिस ने पूरी केस हिस्ट्री तैयार कर ली है। मामले पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने कहा कि पुलिस ठीक दिशा में जांच कर रही है। हरियाणा सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोप-पत्र भी दाखिल कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि, ''हमने हरियाणा के सीएम को रिपोर्ट भेज दी है। मैं अपनी पुलिस टीम द्वारा की गई जांच से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। पांच लोगों को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जल्द ही आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया जाएगा।''
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली को उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर सांगवान ने ही ड्रग्स देकर मौत के घाट उतार दिया। 12 हजार रुपये में सुधीर ने मेथामफेटामाइन ड्रग्स खरीदी थी।
इधर, हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच (CBI) के लिए गोवा सरकार को सोमवार को एक पत्र लिखा है। जिसमें गृह विभाग ने गोवा के गृह सचिव को यह स्पष्ट किया है कि सोनाली फोगाट भाजपा की एक नेता थीं और 2013 में भाजपा के टिकट पर ही आदमपुर से चुनाव लड़ा था, इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच की सकारात्मक सिफारिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Jind: आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत, एक घायल