हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले के चुराह उपमंडल के गौरव ठाकुर (Gaurav Thakur) को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चुना गया है। गौरव का प्रशिक्षण इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) में शुरू होगा। चुराह उपमंडल की भंजराड़ू पंचायत के गांव डिकरियूंड के गौरव ठाकुर ने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है। इस पर गौरव ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा से पूरी की थी। उनकी माता नीना ठाकुर शिक्षा विभाग से खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुई है। पिता भाग सिंह ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा में प्रधानाचार्य के तौर पर काम करते हैं।
उन्होंने दिल्ली (Delhi) से इंजीनियरिंग की है। जून 2018 से जनवरी 2019 तक गौरव ठाकुर एयर एशिया (Air Asia) में असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर (Assistant Technical Officer) के पद पर तैनात थे। इसके बाद जनवरी 2021 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी हरियाणा में ड्रोन पायलट अनुदेशक के तौर पर काम किया। दिसंबर 2021 में उन्होंने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स 135 के लिए अपना आवेदन किया। इसमें उन्होंने पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया। गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय माता नीना ठाकुर, पिता भाग सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कौशल और टीजीसी कोचिंग अकादमी बेंगलुरु के कमांडर राजन को दिया है।
यह भी पढ़ें- Himachal : जुलाई से 124 यूनिट बिजली खपत पर नहीं आएंगे बिजली बिल