पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 72वां जन्मदिन हैं। इस खास अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। देश और विदेश से भी पीएम मोदी को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस मामले में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के सभी सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं। बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने-अपने तरीके से पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर (Celebs wish PM Narendra Modi) पर शुभकामनाएं दी हैं। इन सेलेब्स में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, शाहरुख खान, कंगना रनौत, सनी देओल, अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हैं। वहीं साउथ के भी कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई के साथ संदेश लिखकर शुभकामनाएं दी हैं। टॉलीवुड से महेश बाबू, मोहनलाल सहित कई स्टार्स ने पीएम मोदी को बधाई दी है।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनी हुई है और आज सोशल मीडिया उनके जन्मदिन की शुभकामनाओं से भरा हुआ है। लोग उनके द्वारा किए गए काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। भारत को हर मुश्किल से बाहर निकालने के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। पीएम मोदी आम लोगों से ही नहीं फिल्मी सितारों के भी काफी करीब रहे हैं। इसी वजह से आज उन्हें कई सेलेब्स काफी पसंद करते हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर स्टार्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गुलाब देने वाले फैन को आर्यन खान ने किया सलाम, लोगों को दिखी पिता की झलक