आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न (Bharat Ratan) अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) की जयंती है। देशभर में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बीजेपी (BJP) ने हवन-पूजन, बाइक रैली (Bike Rally) , रक्तदान शिविर जैसे कई आयोजनों की तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट कर वाजपेयी को नमन किया। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के साथ पीएम मोदी भी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचे। जहां राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की। इनके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी।
इससे पहले PM मोदी ने ट्वीट कर कहा 'अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।'
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्विटर पर कहा, 'मैं अटल जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वह एक महान राष्ट्रवादी थे जिन्होंने एक प्रख्यात वक्ता, एक अद्भुत कवि, एक सक्षम प्रशासक और एक उल्लेखनीय सुधारवादी के रूप में अपनी पहचान बनाई। अटल जी के अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अटल जी को सादर प्रणाम!
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट किया, 'अटल जी ने भारत माता की सर्वोच्च महिमा को वापस जीवन का लक्ष्य बनाकर अपने अटल सिद्धांतों और अद्भुत भक्ति के साथ अंत्योदय और सुशासन की अवधारणा को साकार करते हुए भारतीय राजनीति को एक नया बना दिया है। देश को दिशा दी ऐसे अद्वितीय देशभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटल जी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन का विजन दिखाया। मोदी सरकार हर साल अटल जी के योगदान को याद कर 'सुशासन दिवस' बड़े उत्साह के साथ मनाती है। सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट धमाके में RDX का किया गया था इस्तेमाल? NSG के हाथ लगे सबूत