देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निजात मिलते नहीं दिख रही है। प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस बार भी दिल्ली को प्रदूषण ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विशेष सचिव पर्यावरण की अध्यक्षता में 6 सदस्य स्पेशल टॉस्क फोर्स का गठन किया है।
आज पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के साथ बैठक के बाद गोपाल राय ने इस टॉस्क फोर्स का गठन किया है।गोपाल राय ने बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में GRAP के चौथे चरण के कार्यान्वयन की असल स्थिति जानने के लिए इस 6 सदस्य टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है।
Nothing concrete after the implementation of CNG in Delhi and construction of a maze of flyovers since then, has been attempted.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 16, 2023
Delhi needs action, not mere posturing.
We can achieve sustainable goals within a fixed timeline.
Let's do it.
Politics can wait.
बता दें कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सिन्हा ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि अन्य राज्यों पर आरोप लगाने से राजधानी में प्रदूषण कम नहीं होने वाला, प्रदूषण का समाधन और समस्या सिर्फ दिल्ली में ही मौजूद है।