होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Football Match Clash: गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भयंकर हिंसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Football Match Clash: गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भयंकर हिंसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

 

Guinea Football Match Clash: पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी के एन जेरेकोर शहर में रविवार को फुटबॉल मैचे के दौरान हिंसा और भगदड़ होने की खबर है। इस घटना में करीब 100 से अधिक लोगों के मौत होने की भी खबर आई है। वहीं राष्ट्रपति ममादी डौंबौया ने घटना पर दुख जाहिर कर पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें झड़प के दृश्य, इधर-उधर भागते लोगों और जमीन पर पड़े कई शवों को देखा जा सकता है। 

घटना के कारणों की पड़ताल करने के लिए एक जांच आयोग का गठन की गई है। यह मैच सैन्य नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर खुद को राष्ट्रपति के रुप में स्थापित कर लिया था। 

कैसे और कब हुई घटना?

यह घटना उस समय हुई जब रेफरी के एक विवादास्पद फैसले के बाद दर्शकों में गुस्सा फैल गया, जिससे मैदान पर भारी झड़पें शुरू हो गईं। कहा जा रहा है कि मैच के दौरान एक फैसले को लेकर दर्शकों में असंतोष फैल गया। गुस्साए प्रशंसकों के बीच झड़पें होने लगीं, जिसने भयंकर रूप ले लिया। अस्पताल के मुर्दाघर मृतकों के शवों से भर गए हैं।


संबंधित समाचार