होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Fire In Train:दरभंगा के बाद अब इटावा के पास वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा- तफरी

Fire In Train:दरभंगा के बाद अब इटावा के पास वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा- तफरी

 

Fire in Delhi Darbhanga Express : इन दिनों रेल हादसों की खबरें लगातार देखी जा रही है, जहां एक तरफ आज सुबह इटावा के नजदीक वैशाली एक्सप्रेस की एक कोच में आग लग गई तो वहीं बुधवार देर शाम नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस के एस-1 कोच में तेज धमाके के साथ आग लगने की घटना सामने आई।  अभी तक किसी प्रकार की कोई जानहानि की सूचना समाने नहीं आई है।

बता दें कि  दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के बाथरूम में आग लगी, जिससे 19 यात्रियों को झुलस जाने व धुआं भरने के कारण दम घुटने से परेशानी होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

यह ट्रेन हावड़ा रेल रूट पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी, जिसमें एस-1 कोच एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच के क्षति ग्रस्त होने की खबर है। इन कोच में करीब 250 यात्री सफर कर रहे थे। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई और यह ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी। कई यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से कूदकर जान बचाई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

दोनों ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। 

सूचना पर रेलवे की तकनीकी टीम, आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारियों के साथ ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विक्रम राघव, एसडीएम दीप शिखा, सीओ अतुल प्रधान घटनास्थल पर मौजूद हैं।


संबंधित समाचार