हिसार (Hisar) की प्रसिद्ध राजगुरु मार्केट (Rajguru Market) स्थित पांच मंजिला राम चाट भंडार में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में दुकान के अंदर चौथी मंजिल पर सो रहे एक कर्मी की जिंदा जलने से मौत हो गई। दो अन्य कर्मी बुरी तरह से झुलस गए हैं। चंद मिनटों में पांचों मंजिल जलकर खाक हो गई। राम चाट भंडार में लगी आग की वजह साथ वाली दुकान में हुआ शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। जिसके बाद आरसीबी (RCB) में रखे दो सिलिंडर ब्लास्ट हो गए और आग ने रौद्र रूप ले लिया। इस आग में आस - पास की पांच अन्य दुकानें भी जल गई हैं।
बता दें कि हिसार की प्रमुख राम चाट भंडार की दुकान को राजगुरु मार्केट में आने वाला हर व्यक्ति जानता है। पूरे जिले से खरीदारी करने वाले शख्स यहां चाट खाने जरूर आता है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दुकान में काम करने वाले नेपाली कर्मचारी चौथी मंजिल पर सो रहे थे। इस दौरान पास की बजाज कलेक्शन नाम की एक गारमेंट की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट (short circuit) से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इसने राम चाट भंडार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान राम चाट भंडार में कुछ सिलेंडर रखे हुए थे। जो ब्लास्ट हो गए। जिस कारण आग और भी ज्यादा भड़क गई। देखते ही देखते पांचों मंजिल पूरी तरह राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसने आसपास की 5 अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले ही लिया।
आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शव को निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी मिलते ही राजगुरु मार्केट के व्यापारी, एसोसिएशन प्रधान, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इस पर राम चाट भंडार के संचालक अनिल व बिट्टू ने बताया कि करीब 50 लाख रुपये का आग की भेंट चढ़ गया।
यह भी पढ़ें- RTI में बड़ा खुलासा, पूर्व विधायकों की पेंशन पर सालाना खर्च होते हैं 29.51 करोड़ रुपये