26 Years Of Pyaar Kiya To Darna Kya: फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' को 26 साल हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री काजोल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री काजोल ने एक्स पर सलमान खान, धर्मेंद्र और अरबाज खान के साथ बिताए पलों को साझा किया। इस बीच उन्होंने लिखा, “जब अपने बालों को चोटी में बांधकर एक मासूम-सी लड़की लगती थी।"
When tying ur hair in a plait was a symbol of an innocent girl 👧🤪#26yearsofpyaarkiyatodarnakya@BeingSalmanKhan @SohailKhan @aapkadharam @arbaazSkhan pic.twitter.com/kwgmTpzrnn
— Kajol (@itsKajolD) March 27, 2024
बता दें कि सोहेल खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान और काजोल की साझेदारी देखने को मिली थी। यह फिल्म 'करण-अर्जुन' और 'कुछ-कुछ होता है' के बाद रिलीज हुई थी।