होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

फिल्म इमेरजेंसी पर रोक, सर्टिफिकेट नहीं मिला - कंगना रनौत

फिल्म इमेरजेंसी पर रोक, सर्टिफिकेट नहीं मिला - कंगना रनौत

 

कंगना रनौत ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म को क्लियर कर दिया था लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है।

ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि फिल्म करने के बाद जांन से मारने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। हमें ही नहीं बल्कि सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बुरा लग रहा है।

किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए

कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था - पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थी। किसान बिल वापस ले लिया गया वरना इन उपद्रवियों की लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। इस बयान के बाद से कंगना के खिलाफ पंजाब में ही नहीं पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।

सिख समुदाय का आरोप

फिल्म इमरजेंसी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। सिखो का आरोप है कि उनकी छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है। 
 
कंगना के बयान से भाजपा ने असहमति जताई थी

कंगना ने इंटरव्यू में कहा था कि अगर सरकार मजबूत न होती तो पंजाब बांग्लादेश हो जाता। इस बयान का विरोध होने पर भाजपा ने कहा कि यह कंगना की अपनी राय है, पार्टी की नहीं।

भाजपा ने 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं हैं। पार्टी ने उन्हें आगे ऐसे बयान ना देने की हिदायत भी दी थी।

 


संबंधित समाचार