Haryana Election 2024: हरियाणा में शनिवार को बीएसपी के राज्य उपाध्यक्ष और पानीपत राजपूत सभा के अध्यक्ष नरेंद्र राणा का निधन हो गया। उनके बेटे गोपाल राणा ने बसपा-इनेलो की गठबंधन की टिकट पर असंध विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें यहा से हार का सामना करना पड़ा था। उनकी इस हार के बाद पिता नरेंद्र राणा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कई महीनों से थे बीमार
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने बेटे गोपाल राणा के समर्थन में जनता से वोट की अपील करते नजर आए थे। बता दें कि नरेंद्र राणा कई महीनों से बीमार थे, लेकिन प्रचार के दौरान उस समय उनकी तबीयत में सुधार आया था। वहीं, हार के बाद पिता के निधन पर गोपाल राणा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर मैं विधानसभा चुनाव में जीत जाता तो शायद आज मेरे पिता ठीक होते।
पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
राज्य उपाध्यक्ष का अंतिम संस्कार आज रविवार सुबह 9 बजे उनके पैतृक गांव ददलाना में किया गया। उनके निधन पर राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ उनके चाहने वाले अपना दुख जताते हुए उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राकेश कंबोज ने EVM पर उठाए सवाल, बोले-मेरे सामने होती रही गड़बड़