फतेहाबाद (Fatehabad) से हिसार (Hisar) रोड पर सीएमओ कार्यालय के पास मंगलवार सुबह एक रोडवेज बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला गेस्ट टीचर हुडा सेक्टर 3 निवासी अनुपमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को अपने कब्जे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह भिजवा दिया।
मृतका की पहचान फतेहाबाद में एलआईसी ब्रांच मैनेजर संजीव गुप्ता की पत्नी अनुपमा के रूप में की गई हैं। घटना के बाद शिक्षा विभाग और एलआईसी कार्यालय में पूरी तरह से मातम छा गया है। मामले के मुताबिक हुडा सेक्टर 3 निवासी अनुपमा मंगलवार सुबह स्कूटी पर गांव भड़ोलावाली के सरकारी स्कूल में काम पर जा रही थी। अनुपमा यहां पर जेबीटी गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत थी। जब वह स्कूटी लेकर हुडा सेक्टर से हिसार रोड पर पहुंची तो एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में अनुपमा गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में उसे फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Sonali Phogat: यशोधरा से मिलने फार्म हाउस जाएंगे केजरीवाल और भगवंत मान